How to check your sim card details?

ADVERTISEMENT

How to check your sim card details दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि किस तरीके से आप लोग अपने सिम कार्ड के बारे में जानकारी कर पाएंगे और जैसे की सिम कार्ड की डिटेल कि आपका नाम पर कितने सिम कार्ड हैं। और कई सारी बातें आप लोगों को बताएंगे कि कौन सी ऐसी ऑफिशल वेबसाइट है। जहां से आप लोग आराम से अपने सिम कार्ड के बारे में जानकारी कर पाएंगे कि आपका नाम पर कितनी सिम कार्ड हैं एक्टिव और किस तरीके से आप लोग सिम कार्ड को अगर कोई ऐसा सिम कार्ड आपको दिखता है। जो कि आपको बंद करना है उसको आप बंद कर सकते हैं। तो काफी सारी चीज आज हम आप लोगों को इस ब्लॉग में बताने वाले हैं।

How to check your sim card details
How to check your sim card details

How to check your sim card details?

How to check your sim card details आप लोगों को सबसे पहले मैं एक जरूरी बात बता देना चाहता हूं। जैसे अगर आप लोगों को अगर सिम कार्ड चेक करने के बारे में जानकारी है और आप लोगों ने सिम कार्ड चेक कर लिया है। तो हम आप लोगों को कुछ बात बता देना चाहते हैं और अगर आप लोगों ने सिम कार्ड अभी तक चेक नहीं किया है। तो भी आप लोगों को यह बात जानना बहुत ज्यादा जरूरी है। क्योंकि जब आप लोग सिम कार्ड चेक करने के लिए अंदर जाते हैं। तो उसमें तीन ऑप्शन रहता है पहला ऑप्शन रहता है नॉट माय नंबर दूसरा ऑप्शन रहता है नॉट रिक्वायर्ड तीसरा ऑप्शन रहता है रिक्वायर्ड टू इन तीनों ऑप्शंस में से दो ऑप्शन जो है वह आप लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

नॉट माय नंबर और नॉट रिक्वायर्ड यह दोनों ऑप्शन पर अगर आप लोगों ने किसी पर भी क्लिक कर दिया तो आपका सिम कार्ड बंद हो जाएगा इस पर क्लिक करने से पहले आप अपने उसे सिम कार्ड के बारे में अच्छे से जानकारी कर ले कि वह सिम कार्ड आप use कर रहे हैं आप इस्तेमाल कर रहे हैं। तो उस सिम को ना बंद करें नहीं तो एक बार अगर आप लोगों ने सिम कार्ड बंद करने के लिए रिक्वेस्ट डाल दी तो वह सिम कार्ड बंद हो जाएगा आप लोग कुछ नहीं कर पाएंगे इसीलिए पहले मैं इसको आप लोगों को बता दे रहा हूं।

जिससे आप लोगों को यह जानकारी रहे अब हम आप लोगों को बताने वाले हैं। किस तरीके से आप लोग अपने सिम कार्ड के बारे में जानकारी कर पाएंगे सबसे पहले आप लोगों को tafcop की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशल वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ पर जाने के बाद आप लोगों के सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा तो आप लोग वह मोबाइल नंबर इसमें डाल सकते हैं। जिस मोबाइल नंबर के बारे में आप लोगों को जानकारी चाहिए जो आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक हो इस आधार कार्ड में जितने भी नंबर आपके लिंक होंगे वह सारे नंबर आप लोगों को दिख जाएंगे। तो एक नंबर आप लोगों को एक मोबाइल नंबर उसमें डालना है।

तो जैसे ही आप लोग एक मोबाइल नंबर डालेंगे इसके बारे में आप लोगों को जानकारी चाहिए तो उसमें एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को भी आप लोगों को फिल अप करना है। उसके बाद आप लोगों के जैसे ही ओटीपी फिलप करेंगे और लोगों करेंगे आप लोगों के सामने वह पेज ओपन हो जाएगा जिसमें कि आप लोगों को तीन ऑप्शन दिखेगा पहला ऑप्शन रहेगा नॉट माय नंबर इसका मतलब यह है कि यह नंबर आपका नहीं है।

आप अगर इस पर क्लिक करते हैं तो आपका यह नंबर बंद हो जाएगा और दूसरा ऑप्शन है नॉट रिक्वायर्ड इसका मतलब यह है, कि आपका नंबर है लेकिन आप इसको use नहीं करना चाहते हैं यह रिक्वायर्ड नहीं है। तो इस पर आप लोग क्लिक करेंगे तो वह सिम कार्ड बंद हो जाएगा और तीसरा ऑप्शन है रिक्वायर्ड का इसका मतलब यह है। कि नंबर कि मुझे जरूरत है इसको कभी बंद मत करना तो यह तीनों ऑप्शंस का मतलब यही अगर आप लोगों को किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। तो लगभग 5 से 10 दिन के अंदर वह सिम कार्ड बंद हो जाता है। 

Click Here How to check your sim card details apk download

How to check your sim card details customer care number

More Information Click Here अगर आपका नाम पर फर्जी सिम कार्ड किसी ने बना लिया है तो उसको बंद कैसे करें

Tafcop की Official Website Click Here TAFCOP (sancharsaathi.gov.in)

  • Tags:-
  • Tafcop se pura number kaise nikale,
  • How to check your sim card details,
  • Tafcop पोर्टल क्या है,
  • tafcop uttar pradesh,
  • Tafcop पोर्टल क्या है 2024,

FAQ,

Qu 1. How do i check how many sims are activated on my identity card?

Ans 1. सिम कार्ड के बारे में चेक करने के लिए आप लोगों को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आप लोग अपना मोबाइल नंबर डालेंगे जैसे ही आप लोग मोबाइल नंबर से लोगों करेंगे आप लोगों के सामने आपके सारे सिम कार्ड होंगे।

Qu 2. Tafcop की वेबसाइट पर आप लोग कितने नंबर से देख सकते हैं?

Ans 2. Tafcop इस वेबसाइट पर आप लोगों के नाम पर जितने भी सिम कार्ड हैं उसको देख सकते हैं। आप लोग आराम से कोई भी दिक्कत नहीं होती है सुबह के टाइम अगर आप लोग देखेंगे तो आराम से आप लोग अपने नंबर्स के बारे में जानकारी कर लेंगे।

दोस्तों मेरा नाम शिवम है और मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं मुझे लिखना बहुत पसंद है और मैं आपके लिए जो भी आर्टिकल लिखता हूं, उसके बारे में काफी रिसर्च करता हूं उसके बाद ही आप सबके लिए आर्टिकल लेकर आता हूं, और अगर आपको मुझसे संपर्क करना है तो आप लोग नीचे कमेंट में भी संपर्क कर सकते हैं, और आप लोगों के लिए ईमेल भी दिया गया है ईमेल पर भी आप लोग संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment