Tafcop app kya hai

ADVERTISEMENT

Tafcop app kya hai इसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं क्योंकि जो ऐप है उसमें आप लोगों को क्या मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी मिलती है या आप लोगों को कोई दूसरी जानकारी मिलती है। तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे आप लोगों को एक ऐप देखने को मिलता है जो की DOT ने ही बनाया है और इन्होंने उसे ऐप को किस लिए बनाया है कुछ लोगों को पता नहीं है। तो आज हम इसी के बारे में इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे जो कि हमारे ब्लॉग में मोबाइल से रिलेटेड मोबाइल नंबर से रिलेटेड काफी ज्यादा चर्चाएं होती हैं। तो इसीलिए मैंने इस ऐप के बारे में भी बताने के लिए एक ब्लॉग बना दिया है और यह ब्लॉक काफी ज्यादा जरूरी होने वाला है आप लोगों को इस ब्लॉक को पढ़ना चाहिए।

Tafcop app kya hai

kym – know your mobile के बारे में जानकारी

Tafcop app kya hai अब हम इसके बारे में बताने वाले हैं यह एक मोबाइल का ऐप है इसमें यह किस काम आता है पहले हम आपको यह बता देते हैं। जैसे अगर आपने कोई पुरानी मोबाइल खरीदी है और उसको आपको यह देखना है कि यह मोबाइल किसी की चोरी हुई तो नहीं है। अपने मोबाइल खरीदी है तो और कहीं इस मोबाइल नंबर पर फिर या कोई केस तो नहीं है।

जिससे कि जैसे ही आप उस मोबाइल में अपना सिम कार्ड लगाएंगे आप फस सकते हैं इसलिए यह ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप का नाम नो योर मोबाइल तो इसको CDOT ने लांच किया है और यह ऐप अभी तक के लिए काफी अच्छा काम कर रहा है पहले आप लोगों को देखने को मिलेगा कि आप लोग अपने मोबाइल में डायल करिए *#06# जैसे ही आप यह नंबर डायल करेंगे आप लोगों के मोबाइल नंबर पर IMEI नंबर दिखाना शुरू हो जाएगा तो उस IMEI नंबर को आपको कॉपी करना है और उसमें मोबाइल में आप लोगों को अप में दिख रहा होगा कि इंटर IMEI नंबर उसमें आप लोगों को अपना IMEI नंबर इंटर करना है।

उसके बाद आप लोगों का मोबाइल का अपडेट दिखाएगा पूरी मोबाइल की हिस्ट्री दिखाएंगे कि काम की मोबाइल कब बनी थी और मोबाइल के नाम पर कोई दिक्कत तो नहीं है। आपको स्टेटस दिखाएगा की कोई इसमें प्रॉब्लम तो नहीं है और यह भी दिखाएगी रिजल्ट में की यह अगर कोई भी इस पर कैसे हुआ होगा या कुछ भी हुआ होगा तो आप लोगों को यह भी लिखा हुआ है।

जाएगा कि इस मोबाइल को आप उसे ना करें क्योंकि यह मोबाइल पहले से किसी ने चोरी करी हुई है। तो आप लोगों को इस तरीके का इंटरफेस कुछ इस ऐप में देखने को मिलेगा तो आप इस ऐप को एक बार इस्तेमाल करके देख सकते हैं मैं इसका लिंक आप लोगों कोइस ब्लॉग में दे दूंगा यह प्ले स्टोर में आप लोगों को अवेलेबल मिल जाएगा मैं आपको बता देता हूं कि आप लोगों को सर्च किया करना है। मैंने एक स्क्रीनशॉट भी ऊपर लगा दिया है अप कुछ इस तरीके से दिखेगा आप लोगों को और कोई मिलती-जुलती ऐप को इंस्टॉल नहीं करना है।

Tafcop app kya hai apk

KYM – Know Your Mobile यह लिखकर जैसे ही आप लोग सर्च करेंगे यह एक ऐप आएगा सबसे ऊपर वाला उसे ऐप को आपको इंस्टॉल करना है। और जो जैसा मैंने आप लोगों को बताया है ऐसा करेंगे तो आप लोगों के मोबाइल के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी यह अप सरकार के द्वारा बनाई गई है आप लोग इस ऐप को उसे कर सकते हैं।

More Information Click Here अगर आपका नाम पर फर्जी सिम कार्ड किसी ने बना लिया है तो उसको बंद कैसे करें

Tapcof की Official Website Click Here TAFCOP (sancharsaathi.gov.in)

  • Tags-
  • Tafcop app kya hai
  • Tafcop app kya hai 2025
  • Tapcof Tracking,
  • Tafcop consumer portal,
  • Tafcop पोर्टल लॉगिन 2024,

FAQ,

Is Tafcop Tracking a government site?

Yes tafcop.sancharsaathi.gov.in a government site.

What is the email id of Tafcop Tracking website?

help-sancharsaathi@gov.in.

KYM – Know Your Mobile APK का लिंक क्या है

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.cdot.KYM&hl=en_IN

Tafcop app kya hai

इस ऐप में आप लोगों को मोबाइल के बारे में जानकारी दी जाती है। अगर आपने कोई मोबाइल खरीदी है। तो उसके बारे में यह जानकारी देगी कि वह मोबाइल कभी चोरी तो नहीं हुई है उसके नाम कोई फिर तो नहीं है इस तरीके की जानकारी ए अप देने वाली है।

दोस्तों मेरा नाम शिवम है और मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं मुझे लिखना बहुत पसंद है और मैं आपके लिए जो भी आर्टिकल लिखता हूं, उसके बारे में काफी रिसर्च करता हूं उसके बाद ही आप सबके लिए आर्टिकल लेकर आता हूं, और अगर आपको मुझसे संपर्क करना है तो आप लोग नीचे कमेंट में भी संपर्क कर सकते हैं, और आप लोगों के लिए ईमेल भी दिया गया है ईमेल पर भी आप लोग संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment