Tafcop Portal पर चेक करें आपके नाम पर कितने सिम कार्ड Activate है?

दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि भारत के दूरसंचार विभाग DoT ने अपने ग्राहकों के लिए एक पोर्टल लांच कर है, जिसका नाम है Tafcop और Tafcop Portal 2023 में लॉन्च हुआ था, और आप लोगों को शायद पता नहीं होगा कि इस पोर्टल में हम कितने सारे काम कर सकते हैं, और हम आप लोगों को बताएं कि आप लोग इसमें अपने सिम कार्ड के बारे में जानकारी कर सकते हैं, दोस्तों दूर संचार विभाग DoT ने धोखाधड़ी न हो इसीलिए इस वेबसाइट को बनाया है.

Important Link
आपके नाम पर कैसे फर्जी Sim Card Activate हो जाते हैं
Tafcop Portal Login check Sim Card
Tafcop Portal kya hai Hindi
Tafcop Portal Customer Care से बात कैसे करें
Tafcop Portal Real or Fake
Tafcop Portal पर चेक करें आपके नाम पर कितने सिम कार्ड Activate है?

TAFCOP Portal क्या है?

भारत के दूरसंचार विभाग DoT ने अपने ग्राहकों को अपने सिम कार्ड के बारे में जानकारी रखने के लिए उन्होंने जो वेबसाइट बनाई थी, उसका नाम Tafcop है, उसकी ऑफिशल वेबसाइट का नाम यह tafcop.sancharsaathi.gov.in है, आप लोगों को अगर Tafcop की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है, तो आप लोग Tafcop गूगल पर सर्च करेंगे, सबसे ऊपर जो वेबसाइट आएगी वहीं उनकी ऑफिशियल वेबसाइट है, और उस पर आप लोग अपने सिम कार्ड के बारे में जानकारी कर सकते हैं, कि आपका नाम पर कितने सिम कार्ड बने हुए हैं, और सबसे बड़ी बात आपको यह जानने की सुविधा मिल रही है, कि अगर आपका नाम पर किसी ने चुपके से सिम कार्ड एक्टिवेट कर लिया है, तो आप लोग उसके बारे में भी जानकारी रख सकते हैं, आप लोगों को सिर्फ लॉगिन करके देखना है, कि आपका नाम पर कितने सिम कार्ड है, तो अभी हम चलिए उसके बारे में बताते हैं, किस तरीके से आप लोग अपने सिम कार्ड के बारे में जान सकते हैं, कि कितने सिम कार्ड हमारे नाम पर एक्टिवेट है, और कुछ कुछ चीज और भी हम आपको बताएंगे जो कि आप लोगों को ध्यान में रखना है, नहीं तो आप लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत भी हो सकती है.

कैसे अपने सिम कार्ड को चेक करें?

सबसे पहले आप लोगों को भारत के दूरसंचार विभाग DoT ने जो वेबसाइट अपने ग्राहकों के लिए बनाई है, उसको आपके लॉगिन करना होगा उस वेबसाइट के तक पहुंचाने के लिए आप लोगों को मैंने एक लिंक दिया है, उस लिंक पर आप लोगों को क्लिक करना है, जैसे ही आप लोग क्लिक करेंगे उसे वेबसाइट पर आप लोग चले जाएंगे नहीं तो आप लोग गूगल पर Tafcop सर्च करेंगे सबसे ऊपर जो वेबसाइट आती है, उस पर आप लोग जा सकते हैं.

Tafcop
  • उसके बाद आप लोगों के सामने Tafcop ऑफिशल वेबसाइट का पेज ओपन होगा,
  • उसके बाद दोस्तों आप लोगों के सामने जो पेज ओपन होगा आप लोगों को थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है, उसके बाद आप लोगों को know your mobile connections वाले ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद दोस्तों आप लोगों के सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आप अपने आपको वह मोबाइल नंबर डालना है जिसके बारे में आप लोगों को जानकारी चाहिए.
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आप लोगों को कैप्चा कोड दिखेगा उसको फिलप करना होगा.
  • वैलिडेट कैप्चर पर उसके बाद आप लोगों को क्लिक करना होगा.
  • उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जो मोबाइल नंबर अभी आपने दर्ज किया है, उस ओटीपी को फिलप करना होगा.
  • उसके बाद आप लोगों के सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसमें कि आप लोगों के सारे Mobile Number दिखेंगे, जो भी नंबर आप लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड है.
  • उसके बाद आप लोगों के सामने तीन ऑप्शन दिखेंगे.
  • पहला ऑप्शन Not My Number दूसरा ऑप्शन Not required तीसरा ऑप्शन required का रहेगा.
  • इन दोनों ऑप्शंस में जो भी आपको जरूरत हो उस पर क्लिक करके आप लोगों का अपना काम कर सकते हैं.

Important Notice?

दोस्तों अभी हम आप लोगों को कुछ जरूरी बात बताने वाले हैं, कि आप लोगों को बाद में जाकर दिक्कत ना हो पहली चीज अगर आप लोग कोई भी सिम कार्ड बंद करना चाहते हैं, तो बंद करने से पहले आप लोग पहले उस सिम कार्ड के बारे में जानकारी ले लें कि वह आपका है या नहीं, और गलती से भी आप लोग किसी भी सिम कार्ड पर Not My Number या Not required पर क्लिक करने से पहले दो-तीन बार जरूर देख लें, अगर एक बार अपने Not required या Not My Number पर क्लिक कर दिया, तो वह सिम कार्ड permanently बंद हो जाता है, वह सिम आप लोगों को दोबारा हो सकता है ना मिले तो इसलिए आप लोगों को इस चीज पर ध्यान देना है, कोई भी सिम कार्ड को बंद करने से पहले आप लोगों को ध्यान से वह सिम कार्ड के बारे में जानकारी कर लेनी होगी, तभी आप लोग उस सिम कार्ड को बंद करें, नहीं तो आप लोगों का पर्सनल नंबर अगर कोई इंपॉर्टेंट नंबर होगा तो वह भी बंद हो जाएगा, उसके बाद आप लोग कुछ कर नहीं पाएंगे, आप लोगों को दूसरा सिम ही लेना होगा तो इस बात का आप लोग ध्यान रखें.

NameLink
TAFCOP Official WebsiteClick Here
Tafcop Portal LoginClick Here
Sanchar Sarathi Official WebsiteClick Here
Tafcop Portal Official Website Mobile APKClick Here
Tafcop Portal Official Website IOS APPClick Here

9 से अधिक सिम कार्ड है तो क्या करें

Department of Telecommunications के नियमों के अनुसार आप लोगों के नाम पर केवल 9 सिम कार्ड रजिस्टर्ड हो सकते हैं, अगर आपका नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड रजिस्टर्ड हो गए हैं, तो आप लोगों को जानना होगा कि यह अधिक सिम कार्ड कैसे रजिस्टर्ड हो रहे हैं, अगर आप लोगों को इसके बारे में जानना है, तो आप लोग Tafcop की portal पर जाकर आप लोग अपना सिम कार्ड के बारे में जानकारी कर सकते हैं, कि आपका नाम पर कितने सिम कार्ड हैं, और आपको SMS द्वारा भी बता दिया जाएगा कि आपका नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड है, तो आप लोगों को इसको फटाफट देखकर बंद कर लेना चाहिए, कि आपका नाम पर इतना सिम कार्ड रजिस्टर्ड हो रहा है, तो आप लोगों को दिक्कत भी हो सकती है.

Tafcop Portal पर Login करने के required documents

दोस्तों हम आप लोगों को बताना चाहेंगे कि Tafcop Portal पर अगर आप लोगों को लॉगिन करना है, तो कुछ लोग कहते हैं कि आधार कार्ड का नंबर लगता है, ऐसा नहीं है आप लोगों को आधार कार्ड का नंबर नहीं देना है, आप लोगों को केवल उस मोबाइल नंबर को देना है, जिस आधार कार्ड के बारे में आप लोगों को जानकारी चाहिए उस आधार कार्ड से ही आपने उस मोबाइल नंबर को लिया हो बस आपको केवल मोबाइल नंबर की जरूरत है, आप लोग जैसे ही मोबाइल नंबर डालोगे तो आपका आधार कार्ड से Link जितने भी नंबर होंगे वह सारे नंबर आपके खुल जाएंगे, आप लोगों को आधार कार्ड की कोई जरूरत नहीं है, केवल आपके मोबाइल नंबर चाहिए, मोबाइल नंबर आप लोगों ने जिस आधार कार्ड से लिया है, इस आधार कार्ड में जितने भी मोबाइल नंबर लिंक होंगे सारे मोबाइल नंबर आपके सामने ओपन हो जाएंगे.

Tafcop Portal FAQ

Question 1. Tafcop Portal किसके लिए लाभदायक है.

Answer 1. Tafcop Portal सभी सिम कार्ड धारकों के लिए लाभदायक है.

Question 2. Tafcop Portal Aadhar Card से क्या हम अपना मोबाइल नंबर सिम कार्ड के बारे में और जानकारी कर सकते हैं.

Answer 2. अगर आप लोग आधार कार्ड से मोबाइल नंबर की जानकारी करना चाहते हैं, तो ऐसा नहीं होता आप लोगों को मोबाइल नंबर डालना होगा, जो कि आपका उस आधार कार्ड से Link हो तब आप लोग उस आधार कार्ड की जानकारी ले पाएंगे, कि आपका आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं.

Question 3. TAFCOP PORTAL क्या एक सरकारी वेबसाइट है.

Answer 3. हां TAFCOP PORTAL एक सरकारी वेबसाइट है, जिसे दूर संचार विभाग DoT ने बनाया है.

Question 4. TAFCOP PORTAL पर हम लोग Login कैसे कर सकते हैं.

Answer 4. अगर हम लोगों को TAFCOP PORTAL पर लॉगिन करना है, तो आप लोगों को मोबाइल नंबर TAFCOP PORTAL की ऑफिशल वेबसाइट पर डालना होगा और उसके बाद ओटीपी डालना होगा, जैसे ही आप लोग ओटीपी को फिलअप करेंगे आपके सामने TAFCOP PORTAL लॉगिन हो जाएगा.

Question 5. TAFCOP PORTAL कब launch किया गया था.

Answer 5. TAFCOP PORTAL, TAFCOP Sanchar Sarathi पोर्टल 2023 में दूरसंचार विभाग DoT ने launch करा था.

Author

  • shivam tiwari

    tafcop.ind.in पर जो भी आर्टिकल लिखा गया है, उस पर काफी रिसर्च करी गई है, उसके बाद ही इस पर आर्टिकल लिखा गया और हम अपने बारे में आप लोगों को बता दें हमारा नाम शिवम तिवारी है, और हमें आर्टिकल लिखने का लगभग 7 से 8 साल का Experience है, इसलिए मैंने जो भी आर्टिकल लिखा है, उस पर काफी ज्यादा रिसर्च करिए उसके बाद ही उस आर्टिकल को मैं पब्लिश कर रहा हूं, और मैं अपनी एजुकेशन की बात करूं तो मैंने ग्रेजुएशन किया है, मुझे आर्टिकल लिखना काफी ज्यादा पसंद है, इसलिए मैं इस वेबसाइट को बनाया हूं, और आप लोगों को इस पर जो भी जानकारी मिलेगी वह जानकारी एकदम सही और सटीक रहेगी.

    View all posts