Tafcop Portal Real or Fake

Tafcop Portal Real or Fake:- दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे की Tafcop Portal रियल है या फेक आप लोगों को इस पर अपने सिम कार्ड को चेक करना चाहिए या नहीं आप लोगों को यह भी बताएंगे कि यह वेबसाइट गवर्नमेंट की है या नहीं तो आप लोगों को हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा, तभी आप लोगों को सारी जानकारी मिल पाएगी.

Tafcop Portal Real or Fake
Important Link
आपके नाम पर कैसे फर्जी Sim Card Activate हो जाते हैं
Tafcop Portal Login check Sim Card
Tafcop Portal kya hai
Tafcop Portal Customer Care से बात कैसे करें

Tafcop Portal Real or Fake

Tafcop Portal का फुल फॉर्म Telecom Analytics For Fraud Management and Consumer Protection है, और इस वेबसाइट को सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा चलाया जाता है, आप लोगों को हम बता दें कि Department of Telecommunication Ministry of Communications के द्वारा यह वेबसाइट चलाई जाती है, आप लोगों को बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, यह वेबसाइट पूरी तरीके से गवर्नमेंट की है,

और आप लोग जब Tafcop गूगल पर सर्च करेंगे, तो जो सबसे पहले वेबसाइट आती है, उसमें आप लोग देखेंगे तो Gov.in लिखा रहता है, और इसका मतलब यही है कि Gov.in जिस वेबसाइट में लिखा रहता है, वह गवर्नमेंट की वेबसाइट रहती है, और इस तरीके की वेबसाइट कोई भी आम आदमी नहीं ले सकता, इस तरीके की वेबसाईट केवल गवर्नमेंट ही खरीद सकती हैं,

और आप लोगों को हम बता दें कि यह वेबसाइट 2023 में दूरसंचार विभाग DoT के द्वारा चलाई गई थी, और इसका पूरा नाम है Tafcop Sanchar Sarathi है, आप लोग इस तरीके से अगर गूगल पर लिखेंगे, तो सबसे पहले जो वेबसाइट आती है, वह Tafcop की ऑफिशल वेबसाइट ही रहती है, आप लोग उस पर जाकर अपने सिम कार्ड के बारे में चेक कर सकते हैं, अभी हम आप लोगों को बता देते हैं कि किस तरीके से आप लोग अपने सिम कार्ड के बारे में जानकारी करेंगे.

Tafcop Portal Check Sim Card

सबसे पहले आप लोगों को Tafcop ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद आप लोगों के सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, उस बॉक्स में मोबाइल नंबर डालेंगे कैप्चा कोड भर के जैसे ही आप लोग वैलिडेट कैप्चर पर क्लिक करेंगे, आप लोगों के साथ मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, उस ओटीपी को आपको ओटीपी वाले बॉक्स में फिलप करने के बाद जैसे ही आप लोग Login पर क्लिक करेंगे,

आप लोगों के सामने आप लोगों के सारे मोबाइल नंबर दिख जाएंगे, उसमें आप लोग यह देख सकते हैं, कि आप लोगों के नाम पर कितने नंबर चल रहे हैं, तो आप उसमें से बंद भी कर सकते हैं, कोई भी नंबर अगर आप लोगों को बंद करना है, तो बंद भी कर सकते हैं, और बंद करने से पहले आप लोग उसको जरूर देखने की वह आपका कोई ऐसा नंबर तो नहीं है, जो कि आपने खुद ही लिया था नहीं तो बंद कर देंगे तो आपका वह नंबर बंद हो जाता है, और दोबारा मिलने भी नहीं तो इस बात का आप लोगों को ध्यान में रखना है, अगर आप लोगों को यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें.

कुछ बातों का ध्यान रखें

दोस्तों कोई भी नंबर बंद करने से पहले आप लोगों को उस नंबर के बारे में अच्छे से जानकारी कर लेनी होगी, नहीं तो अगर आप लोग गलती से भी आप लोगों ने Not My Number या Not required पर क्लिक कर दिया, तो आपका जरूरी मोबाइल नंबर भी बंद हो सकता है, तो इसलिए आप लोगों को ध्यान देना होगा कोई भी नंबर बंद करने से पहले अच्छे से जानकारी ले लेनी होगी उसके बाद ही आप लोग कोई भी नंबर बंद करें.

FAQ

Question 1. Tafcop Portal Real or Fake

Answer 1. Tafcop Portal दूरसंचार विभाग DoT के द्वारा यह वेबसाइट बनाई गई है, और यह वेबसाइट गवर्नमेंट की ही है, आप लोग इस पर सिम कार्ड के बारे में जानकारी ले सकते हैं, कि आपका नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं.

Question 2. Tafcop Portal customer care ईमेल आईडी क्या है.

Answer 2. Tafcop Portal customer care ईमेल आईडी help-sancharsaathi@gov.in लेकिन अगर आप लोग ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी कांटेक्ट अस पर क्लिक करेंगे तो यही ईमेल आईडी आपके वहां भी मिलेगी.

Question 2. Tafcop Portal क्या सरकारी वेबसाइट है.

Answer 2. Tafcop Portal गवर्नमेंट दूरसंचार विभाग DoT के द्वारा बनाई गई वेबसाइट है.

Author

  • shivam tiwari

    tafcop.ind.in पर जो भी आर्टिकल लिखा गया है, उस पर काफी रिसर्च करी गई है, उसके बाद ही इस पर आर्टिकल लिखा गया और हम अपने बारे में आप लोगों को बता दें हमारा नाम शिवम तिवारी है, और हमें आर्टिकल लिखने का लगभग 7 से 8 साल का Experience है, इसलिए मैंने जो भी आर्टिकल लिखा है, उस पर काफी ज्यादा रिसर्च करिए उसके बाद ही उस आर्टिकल को मैं पब्लिश कर रहा हूं, और मैं अपनी एजुकेशन की बात करूं तो मैंने ग्रेजुएशन किया है, मुझे आर्टिकल लिखना काफी ज्यादा पसंद है, इसलिए मैं इस वेबसाइट को बनाया हूं, और आप लोगों को इस पर जो भी जानकारी मिलेगी वह जानकारी एकदम सही और सटीक रहेगी.

    View all posts